Society में 10 घंटे तक Water की आपूर्ति बाधित

Greater noida वेस्ट की बहुमंजिला Society में Water कीसमस्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अजनारा होम्स Society में पिछले पांच दिनों से Water कीसमस्या से निवासी जूझ रहे हैं। बुधवार को करीब 10 घंटे तक Society में जलापूर्ति बाधित रही।इसके कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसके बाद निजी और प्राधिकरण के टैंकरसे अंडरग्राउंड वाटर टैंक को भरा गया।

इसके बावजूद निवासियों को पानी कम पड़ गयाअजनारा होम्स सोसाइटी के निवासी दिनकर पांडे ने बताया कि Society में करीब 2,300 परिवाररहते हैं। सोसाइटी में निवासी कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। प्रबंधन से शिकायत
करने पर प्राधिकरण की कमी बताई जा रही है। वहीं, प्राधिकरण से शिकायत करने पर समस्या कासमाधान नहीं हो रहा। बुधवार सुबह को जब लोगों ने घरों में नल चलाया तो Water नहीं आया।

10 घंटे तक Society में जलापूर्ति बाधित रही

इसकेबाद प्रबंधन और प्राधिकरण दोनों से शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इस वजह सेलोग Water की किल्लत से परेशान रहे। इसके बाद प्रबंधन से निजी तौर पर पानी के टैंकर मांगे गए।थोड़ी देर बाद प्राधिकरण ने भी टैंकर भेजे। इससे अंडरग्राउंड वॉटर टैंक को भरा गया, लेकिन इससेभी लोगों की पूर्ति नहीं हुई।

दोपहर बाद करीब 3:00 बजे सोसाइटी में प्राधिकरण की तरफ सेजलापूर्ति को दुरुस्त कर सप्लाई की गई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।पंचशील ग्रीन्स 1 में भी दिक्कत : पंचशील ग्रीन्स 1 Societyमें भी Water की समस्या बनी रही।Society के कई टावरों में जलापूर्ति नहीं हुई। उसके बाद प्राधिकरण द्वारा Societyमें पानी के टैंकरभेजे गए और अंडरग्राउंड वॉटर टैंक को भर गया। इसके बाद लोगों के घरों में पानी की सप्लाई शुरूहुई।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Kanwar Yatra के लिए तैयार हो रहा दूधेश्वर नाथ मार्ग

Related posts

Leave a Comment