Delhi के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विदेशीमहिलाओं को 26 करोड़ की कोकेन तस्करी करते हुए पकड़ा गया। दोनों महिलाएं ब्राजील की रहने
वाली हैं। दोनों महिलाएं ब्राजील के साओ पाउलो से फ्रांस के पेरिस होते हुए आई हैं। कस्टम डिपार्टमेंटके अधिकारियों ने बताया कि एक ही फ्लाइट से आए दो यात्रियों ने कैप्सूल खाकर नशीले पदार्थछिपाया था। ये लोग दक्षिण अमेरिका से यूरोप होते हुए भारत में इन नशीले पदार्थ की तस्करी करनेआ रहे थे।
कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि दोनों को 25 जनवरी को ब्राजील के साओ पाउलो सेफ्रांस के पेरिस होते हुए आते समय रोका गया। पूछताछ की गई तो महिलाओं ने अपने साथ नशीलेपदार्थ से भरे कैप्सूल होने की बात कबूली। जब उनकी तलाशी ली गई तो पता चला कि इनमहिलाओं ने नशीले पदार्थ से भरे कैप्सूल को निगला हुआ है। इनमें से एक महिला के शरीर से 79कैप्सूल निकले। टर्मिनल-3 के आगमन हॉल में हवाई अड्डे के शौचालय में जांच-पड़ताल की गई औरउसके शरीर से इतने कैप्सूल निकले।

Delhi
जब कैप्सूल को खोला गया तो उसमें से 11.52 करोड़ रुपये कीकीमत का 768 ग्राम कोकीन बरामद हुआ। कस्टम विभाग ने बताया कि कोकीन जब्त कर ली गई है
और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।दूसरी महिला के शरीर से 93 कैप्सूल निकले। टर्मिनल-3 के आगमन हॉल में एयरपोर्ट के प्रिवेंटिवरूम के टॉयलेट में और अस्पताल में दूसरी महिला के शरीर से भी कैप्सूल निकले। इसमें 959 ग्रामकोकीन थी।
इसकी कीमत 14.39 करोड़ रुपये थी। विभाग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दोनोंआरोपियों के पास से 172 कैप्सूल में कुल 1.72 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई, जिसकी कीमत25.91 करोड़ रुपये है। अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
http://Noida : थाना सेक्टर-24 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm