Delhi सरकार ने दीपावली से ठीक पहले बस मार्शलों को एकबड़ा तोहफा देते हुए उनकी चार महीने की नौकरी फिक्स की है। अब ये बस मार्शल दिल्ली में प्रदूषण
से लड़ते हुए दिखाई देंगे।दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पिछले कई महीनों से बेरोजगार चल रहे बसमार्शलों को अब Delhi सरकार ने चार महीने के लिए नौकरी देने का फैसला किया है और यहनौकरी है Delhi में प्रदूषण से लड़ाई की है।सौरभ भारद्वाज ने बताया कि बस मार्शल अब Delhi में प्रदूषण से लड़ते हुए दिखाई देंगे और अगलेचार महीने तक उनकी नौकरी Delhi सरकार की तरफ से फिक्स की जा रही है। उसके बाद भीउनकी नौकरी पर Delhiसरकार की तरफ से जल्द ही कुछ न कुछ बेहतर किया जाएगा।
Delhi
पिछले महीने सौरभ भारद्वाज ने एलजी को पत्र लिखकर बस मार्शल के मुद्दे को सुलझाने और उन्हेंनौकरी वापस दिलवाने के लिए समय भी मांगा था। लेकिन, अभी तक एलजी की तरफ से समय नहींदिया गया है।Delhi सरकार की कोशिश थी कि 10 हजार बस मार्शलों को दीपावली से पहले उनकी नौकरी वापसमिल जाए। बस मार्शलों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और दिल्ली के एलजी पर आरोपलगाते हुए कहा था कि यह लोग नहीं चाहते कि Delhi में बस मार्शलों को नौकरी मिले और उनकेपरिवार खुशहाली आए।
इसे लेकर बीते दिनों बस मार्शलों और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने धरना-प्रदर्शन कर विरोध भी जताया था।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Noida-Greno के बीच एनएमआरसी ने Metro station पर शुरू की पावर बैंक की सुविधा