प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख
अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को सोमवार को उनके जन्मदिन पर बधाई
दी। एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा नेता मायावती से फोन पर
बात कर उनका कुशलक्षेम पूछा और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश
की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके लिए उत्तम
स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना है।”
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा,”उत्तर
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की
शुभकामनाएं।” बसपा प्रमुख मायावती का 15 जनवरी को जन्मदिन होता है।