Noida रिटायर्ड अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Noida। थाना बिसरख पुलिस ने 7 अगस्त को स्टेलर सोसाइटी में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति की पार्क में गोली मारकर हुई हत्या के मामले में एक आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा, कारतूस, मृतक का मोबाइल फोन आदि बरामद किया है।

सेंट्रलNoida जोन डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी पार्क में बैठकर शराब पी रहा था। बुजुर्ग व्यक्ति ने उसे शराब पीने से मना किया तो उसने उनको गोली मार दी थी। मृतक गृह मंत्रालय से रिटायर्ड अधिकारी थे। घटना के समय पुलिस ने इसे संपत्ति विवाद में हुई हत्या की एंगल से जांच शुरू की थी। पुलिस ने इस मामले में कई एंगल से जांच की, लेकिन मामला दूसरा निकला। इस घटना की जांच में पुलिस की 10 टीमें लगी थी। पुलिस ने विभिन्न जगहों पर लगे 800 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। उसके बाद घटना का खुलासा हुआ।


सेंट्रल Noida जोन डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीते 8 अगस्त को पार्क में घूमने गए गृह मंत्रालय से रिटायर्ड अधिकारी हरिप्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक सूचना के आधार पर थाना बिसरख पुलिस ने उक्त हत्याकांड को अंजाम देने वाले मलकीत सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी गीता कॉलोनी उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में हत्या, चोरी, लूट, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में 13 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि 2 महीने पहले वह सूरजपुर से गौर सिटी की तरफ जा रहा था। रास्ते में खाने-पीने की रेहड़ी दिखाई दी। जहां से पानी और नमकीन लेकर वह पार्क में एक सीट पर बैठकर शराब पीने लगा। इस सीट पर एक बुजुर्ग व्यक्ति बैठा था। उसने आरोपी से बोला कि यह पार्क है। यहां शराब मत पियो। इस पर आरोपी ने उसे कहा कि पार्क आपका नहीं है। तो बुजुर्ग व्यक्ति ने उसके साथ गाली-गलौज की और शराब गिरा दिया। इस बात से आक्रोशित होकर उसने उसे गोली मार दी। आरोपी मृतक का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गया था।


डीसीपी ने बताया कि इस मामले में 60 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस की 10 टीमें लगातार घटना के खुलासे में लगी थी। 15 से ज्यादा नंबर अलग-अलग समय पर डायवर्शन पर थे। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासा के लिए 2 महीने में करीब 800 सीसीटीवी कैमरे देखे गए।

UP गोंडा और शाहजहांपुर में भारी मात्रा में अवैध रूप से बनाये गये Firecrackers बरामद

Related posts

Leave a Comment