ट्रांस हिंडन, खोड़ा नगरपालिका परिषद नहर किनारे लगने वाले Kanwar Camp में CCTV कैमरे लगाकर निगरानी करेगी। मंगलवार को नगरपालिका अधिकारियों ने Kanwar Camp कानिरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों को सफाई के अलावा जरूरी निर्देश दिए।
Kanwar Camp
Kanwar Camp के आसपासअन्य विभागों के कर्मचारी भी तैनात रहते हैं। नगरपालिका इस बार बड़े टेंट की लगाने के बारे में
विचार कर रही, ताकि कर्मचारियों को ठहरने में सहलूयित हो सके। नगरपालिका के जल विभाग केअवर अभियंता नवनीत गुप्ता ने बताया कि Kanwar Camp के दौरान 24 घंटे कर्मचारी मौजूद रहेंगे।अधिकारी भी दौरा करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि मच्छरों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव शुरूकर दिया गया है।
शौचालय के साथ जल के टैंकर भी खड़े रहेंगे।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Noidaपश्चिम बंगाल से Ganja लाकर Delhi-NCR में बेचने वाली महिला गिरफ्तार