Agra Lucknow Express
UP में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर क्षेत्र में Agra Lucknow Express पर तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटने से उसमे सवार तीन यात्रियों की मृत्यु होगयी जबकि 27 अन्य घायल हो गये।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि Agra Lucknow Express पर माइलस्टोन 51 केनिकट एक बस शनिवार भोर असंतुलित होकर एक गड्डे में पलट गयी। बस में करीब 65 यात्रीसवार थे जिनमें 30 यात्रियों को गंभीर चोटें आयी है। सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारी और थानापुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया।
थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि हादसे में गंभीर रुप से घायल एक महिला के अलावा सात सालके बालक और 15 वर्षीय बालिका ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जिनकी पहचान अभी नहीं होसकी है।सभी हताहत छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के निवासी हैं जो वैष्णो देवी धाम और वृंदावन के दर्शन करनेके बाद शुक्रवार रात करीब एक बजे प्रयागराज के लिये रवाना हुये थे। हादसे का कारण बस चालकको झपकी आना बताया जा रहा है।
Agra Lucknow Express
हादसे में घायल लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में भूषण कुमार साहूनिवासी छत्तीसगढ़ पटोरा, नूतन साहू निवासी आरकार जिला बालोद थाना सनोल, भाग्य लक्ष्मी, नेमानिवासी आमा लोरी जिला दुर्ग, कांति यादव, पुष्पेंद्र निवासी आमा लोरी जिला दुर्ग, गीता ठाकुरनिवासी आमा लोरी, परशराम निवासी मर्रा थाना उदई जिला दुर्ग, आरती साहू निवासीरायपुर, कारतीठाकुर निवासी आमा लोरी, पुलेस्वर प्रसाद साहू निवासी रायपुर, प्रतिभा निवासी बतौरा जिला दुर्ग,तामेस्वरी निवासी आमा लोरी, विमला बाई निवासी आमा लोरी, पूर्णिमा निवासी आमा लोरी, चेतनलाल मटियारा, लक्ष्मी मटियारा निवासी आमा लोरी, लक्ष्मी साहू निवासी पतोरा, कामती निवासीगुण्डरदयी, जिवराखन पटेल निवासी आमा लोरी, ललिता निवासी ऊतई, पिंगला निवासी दुर्ग, रूपासाहू निवासी निवासी दुर्ग, धिरोपति निवासी मर्रा थाना उतयी शामिल हैं।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
ihttp://तीसरी बार जीत का परचम लहराने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे Manoj Tiwari