Manoj Tiwari
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से तीसरी बार जीत का परचम लहराने के बादबीजेपी सांसद Manoj Tiwari भगवान की भक्ति में लीन नजर आए। वो बाबा विश्वनाथ के दर्शनकरने वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और मीडिया से भी बात की।
उन्होंने कहा, ”भगवान की बड़ी कृपा है कि हम तीसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र में जीत का परचमलहराने में सफल हुए। नरेंद्र मोदी कल प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

अगले पांच वर्षों में भारत फिरसे विकसित होने की दिशा में काम करेगा। यह बाबा की कृपा है। उनके बिना हम कुछ नहीं हैं। मैंनेकल रात विंध्याचल दर्शन किया था और अब दिल्ली के लिए रवाना हो रहा हूं।“इसके अलावा, उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन और बीजेपी की सीट में आई कमी पर भी अपनीबात रखी। उन्होंने कहा, ”समय के साथ हमारे सामने कई चीजें आई हैं, जिन पर समीक्षा करनाजरूरी है।
लेकिन तीसरी बार देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर इतिहास रच दिया है।293 सीट एनडीए को मिली है, यह बाबा की बड़ी कृपा है, जिस पर मैं आभार प्रकट करता हूं।“वहीं अयोध्या में बीजेपी की हार पर Manoj Tiwariने कहा, “निश्चित तौर पर यह गंभीर विषय हैऔर हमें इस पर समीक्षा करनी होगी। हमें यह पता करना होगा कि आखिर चूक कहां हुई? जहां पर
चूक हुई है, हम उसे ठीक करेंगे और पता करेंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? इसके अलावा, हमारीयह कोशिश रहेगी कि ऐसी परिस्थितियों की पुनरावृत्ति ना हो।“

अयोध्या में बीजेपी की हार पर Manoj
एनडीए द्वारा कम सीटें लाए जाने की वजह से क्या नीतिगत फैसले लेने में दिक्कत होगी, इस परManoj Tiwari ने कहा, “कल आपने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू का भाषण सुना होगा। इसकेअलावा, आप एनडीए के अन्य नेताओं का भाषण सुनिए। कहीं कोई संकट नहीं है। सभी ने नरेंद्र मोदीको पूरी स्वतंत्रता दी है।“इसके साथ ही Manoj Tiwari ने राहुल गांधी के संबंध में सवाल पूछे पर जाने पर कहा, “जो लोगझूठ पर विश्वास रखते हैं, वो लोग ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाते। इन लोगों के झूठ का भंडाफोड़हो चुका है।“
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी ने Manoj Tiwari को चुनावी मैदान में उताराथा, जबकि कांग्रेस ने कन्हैया कुमार पर दांव लगाया था। लेकिन कन्हैया को इस बार भी हार का मुंहदेखना पड़ा। 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्हैया को गिरिराज सिंह के विरोध में बेगूसराय सीट परखड़ा किया गया था, लेकिन तब भी उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा था।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
ihttp://तीसरी बार जीत का परचम लहराने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे Manoj Tiwari