Noida ncr क्षेत्र में रैकी कर दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

Noida ncr

Thana sec-63Noida Police द्वारा चेकिंग के दौरान लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपीनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए Noida ncrक्षेत्र में दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर वाहन चोर/अभियुक्त 1-सुनील कुमार उर्फ कालिया पुत्र पप्पू 2-अशुंल यादव उर्फ अंशु पुत्र बदन सिहं 3-राज बहादुर पुत्र महेन्द्र सिहं को बहलोलपुर अंडरपास के पास सब्जी मण्डी से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर नं0 यूपी 80 एफएच 5364 व अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी की 03 अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अभियुक्तों से चोरी की कुल 04 मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।

विवरणः

अभियुक्तों से बरामद मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर रजि0 नं0 यूपी 80 एफएच 5364 को अभियुक्तों द्वारा करीब 1.5 वर्ष पूर्व थाना बिसरख क्षेत्र से चोरी की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 273/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अन्य मोटरसाइकिल टीवीएस रेडियन रजि0 नं0 यूपी 16 सीएक्स 9356 व मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना रजि0 नं0 यूपी 16 एन 7852 को अभियुक्तो द्वारा दो दिन पूर्व बहलोलपुर से चोरी करना बताया गया है,

जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-63 Noida मु0अ0सं0 262/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। बरामद अन्य मोटरसाइकिल टीवीएस रेडियन रजि0 नं0 डीएल 12 एसएस 1647 को अभियुक्तो द्वारा कुछ माह पूर्व नोएडा से ही चोरी करना बताया गया है। जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

अपराध कारित करने का तरीकाः

अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह एक साथ मिलकर Noida ncr क्षेत्र में घूम-फिरकर बाजार तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर खडे वाहनो की रैकी करते है तथा मौका पाकर उनको चोरी कर लेते है। तथा मौका मिलने पर सस्ते दामों मे बेच देते है।

अभियुक्तों का विवरणः

1-सुनील कुमार उर्फ कालिया पुत्र पप्पू निवासी मेवा नगला पोस्ट जिरोली थाना दादो जिला अलीगढ़ उम्र 19 वर्ष।
2-अशुंल यादव उर्फ अंशु पुत्र बदन सिहं निवासी ग्राम मेवा नगला पोस्ट जिरोली थाना दादो जिला अलीगढ़ उम्र 19 वर्ष।
3-राज बहादुर पुत्र महेन्द्र सिहं निवासी मेवा नगला पोस्ट जिरोली थाना दादो जिला अलीगढ़ उम्र 20 वर्ष।

बरामदगी का विवरणः

1-मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रजि0 नं0 यूपी 80 एफएच 5364 (थाना बिसरख पर पंजीकृत मु0अ0सं0 273/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित)
2-मोटरसाइकिल टीवीएस रेडियन रजि0 नं0 यूपी 16 सीएक्स 9356 (थाना सेक्टर-63 नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 262/24 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित)
3-मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना रजि0 नं0 यूपी 16 एन 7852 (थाना सेक्टर-63 नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 262/24 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित)
4-मोटरसाईकिल टीवीएस रेडियन रजि0 नं0 डीएल 12 एसएस 1647(जिसके सम्बन्ध में आस-पास के थानों पर जानकारी की जा रही है)

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः

1-मु0अ0सं0 263/2024 धारा 411/414/420 भादवि थाना सेक्टर-63, नोएडा।
2-मु0अ0सं0 262/2024 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर-63, नोएडा।
3-मु0अ0सं0 273/2023 धारा 379 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://suicide मध्य प्रदेश के इंदौर में 13 वर्षीय छात्रा ने 14वीं मंजिल से कूदकर जान दी

Related posts

Leave a Comment