Budget 2025 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुधांशु त्रिवेदी नेरविवार को दावा किया कि केंद्रीय बजट में शहरी विकास एवं बिजली पर विशेष ध्यान दिया गया है,जिसका सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली को होगा।त्रिवेदी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, शनिवार को पेश किए गए बजट को समाज के
हर वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ‘क्रांतिकारी’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘जब वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना भाषण शुरू किया, तो उन्होंने ध्यान दिए जाने वाले छह क्षेत्रों कोचिह्नित किया जिसमें शहरी विकास, बिजली और कर सुधार शामिल थे।”
Budget 2025
उन्होंने कहा, ‘यह पहली बार है कि इस सरकार में शहरी विकास पर विशेष ध्यान दिया। दूसरा प्रमुखक्षेत्र बिजली है। शहरी विकास व बिजली समान रूप से भारत के विकसित राष्ट्र बनने के लिएमहत्वपूर्ण कारक हैं।” उन्होंने कहा कि दिल्ली मुख्य रूप से एक शहरी क्षेत्र है, अगर कोई इन दोप्रमुख क्षेत्रों (शहरी विकास और बिजली) से अधिकतम लाभ उठाता है, तो वह राष्ट्रीय राजधानी ही है।भाजपा नेता ने यह टिप्पणी दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से तीन दिन
पहले की है।
त्रिवेदी ने कहा, ‘अभी तक लोगों को बजट से जो भी उम्मीदें थीं, वे आंशिक रूप से पूरीहुईं। लेकिन पहली बार सरकार ने मध्यम वर्ग को उम्मीद से ज्यादा छूट दी है।’ उन्होंने दावा किया,‘अब दिल्ली में करीब 85 फीसदी करदाताओं को लगभग कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। मुझे लगता हैकि इससे ज्यादा क्रांतिकारी फैसला कोई और नहीं हो सकता।’
http://बसंत पंचमी के बाद Prayagraj के होटलों में फिर बहार आने की उम्मीद
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm