AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नेचुनाव आयोग पहुंचकर अपना जवाब दाखिल कर दिया है। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत
मान, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, राज्यसभा सांसद राघव चड्डा, पूर्व डिप्टी सीएम मनीषसिसोदिया, और राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद थे।चुनाव आयोग में पहुंचने से पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देनाचाहता हूं, आपकी सरकार का संघर्ष सफल हुआ और यह नतीजा आया। जहरीला पानी जो था, अब2.1 अमोनिया पर आ गया है।

AAP
हमारे संघर्ष की वजह से पानी का अमोनिया नीचे आया। उन्होंने कहाकि साजिश के तहत यह पानी भेजा गया था। नहीं तो बढ़ कैसे गया और अब कम कैसे हो गया।उन्होंने कहा कि नोटिस का जवाब देने के लिए हम चुनाव आयोग जा रहे हैं। मैं देश के लोगों कोबताना चाहता हूं कि क्या मुद्दा है। दिसंबर से सीएम ने देखा कि अमोनिया बढ़ने लगा था। दिसंबरऔर जनवरी तक हमने कोशिश की कि बातचीत से समाधान निकले। हम उस पर राजनीति नहींचाहते। सीएम आतिशी ने नायब सैनी से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं करूंगा, लेकिन नहीं किया।सीएम आतिशी के फोन उठाने बंद कर दिए। भगवंत मान ने भी फोन किया था लेकिन उन्होंने कुछनहीं किया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि टॉप पॉलिटिकल की तरफ सेनिर्णय लिया जाएगा। सीएम दिल्ली, सीएम नायब सैनी से बात करे।”अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में जहरीला पानी भेजकर आधी दिल्ली को प्यासा मारने कीकोशिश की गई थी। 26 जनवरी को अमोनिया का स्तर 7 पीपीएम पहुंच गया, तब लगा कि यहखतरनाक खेल खेल रहे हैं। 27 जनवरी को सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि कैसेअमोनिया बढ़ रहा है।
आज पानी में 2.1 अमोनिया हो गया है, अगर हम संघर्ष नहीं करते तो एककरोड़ लोगों को पानी मिलाना आज बंद हो गया होता।
http://Mahakumbh हादसे की जांच : न्यायिक आयोग ने शुरू किया काम
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm