बी.एन.एम.इन्टरनेशनल स्कूल के तीन छात्रों का हुआ नवोदय में चयन

बी.एन.एम.इन्टरनेशनल स्कूल

  आज जब निजी स्कूल पैसा कमाने का जरिया बन गए हैं, ऐसे समय में भी ग्रामीण इलाकों में किफायती स्कूल चलाना अपने आप में एक अनूठी मिसाल है। ग्रामीण इलाकों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, वो भी कम खर्च में, समाज के जरूरतमंद बच्चों के लिए निश्चित रूप से इससे बड़ा काम नहीं है। जी हाँ! गौतमबुद्ध नगर के दादरी क्षेत्र के गांव बम्बावड में पिछले बीस वर्षों से संचालित बी.एन एम. इन्टरनेशनल स्कूल बम्बावड कम पैसे में अंग्रेजी माध्यम से उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रहा है जिसका परिणाम यह है कि प्रत्येक वर्ष दो-तीन बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय व सैनिक स्कूल में होता है । इस बार भी तीन बच्चों आदित्य पुत्र अमित निवासी ग्राम दुजाना, दिव्या चौधरी पुत्री ओमप्रकाश निवासी ग्राम कूडिखेडा व गार्गी पुत्री बलजीत निवासी ग्राम बम्बावड का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है। इस विद्यालय में पढने वाले सभी बच्चों का सामान्य ज्ञान उच्च स्तर का है , बच्चे को संविधान का ज्ञान विशेष रूप से कराया जाता है। ग्रामीण अंचल में होने के बाद इस विद्यालय में कम्प्यूटर लैब , लाईब्रेरी , वाईफाई, जनरेटर सुविधा सभी मौजूद हैं और छात्रों से कोई बिल्डिंग फीस, कोई मैंनटीनेंश चार्ज , कोई एनुवल चार्ज , कोई एडमिशन चार्ज नहीं लिया जाता और न ही यूनिफॉर्म स्कूल से दिया जाता न ही कापी दी जाती पैरेंट्स कहीं से भी ले सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment