Delhi की भावी मुख्यमंत्रीआतिशी ने शुक्रवार को केंद्र और भाजपा की अन्य राज्यों की सरकारों पर हमला बोला। आतिशी नेकहा कि अगर इस बार चुनाव में फिर से अरविंद केजरीवाल को नहीं जिताया तो Delhi वालों काहाल Electricity के बिल और कटौती में उत्तर प्रदेश और BJP की अन्य राज्यों की सरकारों जैसा होजाएगा।उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली के कनेक्शन के दाम ढाई सौ गुना बढ़ा दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में गरीबपरिवार जो 1 किलो वाट के छोटे-छोटे कनेक्शन लेते हैं, पहले वो मात्र 1200 रुपए देते थे। उसको
बढ़कर अब 3000 कर दिया है। यानि ढाई सौ परसेंट की वृद्धि। अगर किसी का 5 किलो वाट का Electricity का कनेक्शन है, जो दिल्ली में रहने वाले आम मिडिल क्लास लोगों के लिए एक सामान्यबात है। उस 5 किलो वाट Electricity के कनेक्शन के दाम को यूपी सरकार ने 118 परसेंट बढ़ा दिया है।इसे 7967 से 17365 रुपए कर दिया है। यानि 118 परसेंट की वृद्धि।
UP जैसे Delhi में महंगी होगी Electricity
आतिशी ने आरोप लगाया है कि यूपी सरकार ने इस साल गर्मी के मौसम में उसके सबसे हाईटेकशहर ग्रेटर नोएडा में, नोएडा में, गाजियाबाद में और साहिबाबाद में लंबे-लंबे पावर कट और सबसेमहंगी Electricity दी है। यही कारण है कि Delhi वालों के लिए बहुत जरूरी है कि वह फिर से अरविंदकेजरीवाल को चुनकर लेकर आएं और उन्हें फिर से Delhi का मुख्यमंत्री बनाएं।
आतिशी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल का मॉडल 24 घंटे और सबसे सस्ती बिजली है। इस सालDelhi में 19 जून को 8400 मेगावाट की पीक डिमांड पर भी Delhi में लोड शेडिंग नहीं हुई।
दिल्लीमें पावर कट नहीं लगा। आम आदमी पार्टी की सरकार 24 घंटे बिजली देती है और सबसे सस्तीElectricity देती है। दिल्ली में 37 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं जिनका बिजली का बिल जीरो आता है। 15लाख ऐसे परिवार हैं जिनको Electricity के बिल आधे दाम पर मिलते हैं।आतिशी ने कहा कि यदि बीजेपी शासित अन्य राज्यों से तुलना की जाए तो Delhi में सबसे सस्तीElectricity मिलती है। दिल्ली में 400 यूनिट का बिल 980 रुपये का आता है। इतने ही यूनिट का बिलगुजरात में अहमदाबाद में 2044 आता है। हरियाणा के गुड़गांव में 2300 आता है।
मध्य प्रदेश में3800 आता है और महाराष्ट्र में 4460 Electricityका बिल आता है। यानि मध्य प्रदेश में और महाराष्ट्रमें जहां पर BJP की सरकार है, वहां पर 400 यूनिट Electricity का बिल Delhi से चार गुना ज्यादाआता है। लंबे-लंबे पावर कट और सबसे महंगी Electricityभाजपा का मॉडल है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma