Ambala की अदालत में शनिवार को पेशी पर आए एक युवक परफायरिंग करने का मामला सामने आया है। काले रंग की स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने युवक पर
अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस घटना केबाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में सामनेआया है कि हमलावरों के निशाने पर अमन सोनकर नामक गैंगस्टर था। सोनकर के खिलाफ हत्यासमेत कई केस चल रहे हैं। वह जमानत पर बाहर है।

Ambala
सिटी थाना प्रभारी सुनील वत्स के अनुसार अंबाला कैंट की खटीक मंडी का रहने वाला अमन सोनकरकोर्ट में पेशी पर आया था। जब वह कोर्ट परिसर के गेट के पास पहुंचा तो काले रंग की स्कॉर्पियो मेंसवार होकर आए बदमाशों ने उस पर गोलियां चलाईं। दोनों के बीच पुरानी रंजिश का मामला लगताहै। बदमाश और युवक किस गैंग से जुड़े हुए हैं और बदमाशों ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया यहपता लगाया जा रहा है।
सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश सोनकर को मारना चाहते थे लेकिनकामयाब नहीं हुए। बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इसके लिए टीमोंका गठन कर दिया गया है।
http://Delhi : रोजे की तैयारियों में जुटे लोग बाजारों में जमकर हुई खरीददारी
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm