जालौन जिले के रामपुरा थाना इलाके के एक गांव में रविवारसुबह पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया जिसकी धारदार हथियार से Murder की गयी है। पुलिस
ने यह जानकारी दी।माधवगढ़ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम सिंह यादव ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली किरामपुरा थाना क्षेत्र के गांव सिलाऊआ में नहर के किनारे एक वृद्ध का शव पड़ा है।सीओ ने बताया कि शव को देखकर लगता है कि वृद्ध की हत्या धारदार हथियार से की गयी है।उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान गांव के ही विद्याराम आजाद (70) के रूप में हुई।

धारदार हथियार से Murder
पुलिस नेशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के पुत्र दिनेश ने दावा किया कि उनके पिता की गांव के ही कुछ लोगों से रंजिश थी और इसी
के चलते उनकी हत्या की गई है।
http://UP संभल में सुरक्षा के लिए 127 स्थानों पर लगाये जाएंगे 300 सीसीटीवी कैमरे
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm