ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर तीन लोगों से पौने 38 लाख Cheat

साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसादेकर महिला समेत तीन लोगों से पौने 38 लाख रुपये Cheat लिए। पीड़ितों के मुताबिक जब भी वहपैसा निकालने का प्रयास करते तो जालसाज कोई न कोई शर्त रखकर और पैसा ट्रांसफर करा लेते थे।ठगी का पता लगने पर पीड़ितों ने तगादा किया तो जालसाजों ने संपर्क खत्म कर लिया।

पीड़ितों नेसाइबर थाने में केस दर्ज कराया है।क्रॉसिंग रिपब्लिक की महागुन मस्कट सोसाइटी के मैजेस्टिक टावर में रहने वाले रविंद्र कुमार काकहना है कि उ्हें इंस्टाग्राम पर एक लिंक मिला, जिस पर संस्थागत खाते में ट्रेडिंग पर मोटे पैसेकमाने का जिक्र था।

लिंक पर क्लिक करते ही वह एक व्हॉट्सऐप ग्रुप में जुड़ गए। उसमें कईएडमिन थे, जो ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में जानकारी मुहैया कराते थे। ट्रेडिंग के लिए उनसे विशेषवैनगार्ड खाता खोलने के लिए कहा गया। इस तरह उन्होंने पैसा निवेश करना शुरू कर दिया। रविंद्रकुमार का कहना है कि ऑनलाइन मुनाफा दर्शाकर जालसाजों ने उनसे कुल 22 लाख 15 हजार रुपये
ठग लिए।

पीड़ित का आरोप है कि वह जब भी पैसा निकालने का प्रयास करते तो साइबर Cheat उनकेसामने कोई न कोई शर्त रखकर उनसे और रकम ट्रांसफर करा लेते। ठगी का पता लगने पर पीड़ितने साइबर थाने में शिकायत दी।संजयनगर सेक्टर-23 निवासी सुमित शर्मा का कहना है कि बीते मार्च माह के अंतिम सप्ताह में उन्हेंव्हॉट्सऐप पर एक मैसेज मिला, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से जल्द पैसा कमाने का जिक्रथा।

मैसेज में दिए लिंक को क्लिक करन ने पर वह एक व्हॉट्सऐप ग्रुप में जुड़ गए। ग्रुप पर अलग-अलग लोग जानकारी और निर्देश देते थे। इसके बाद एक लिंक भेजकर उन्हें ट्रेडिंग खाता खोलने केलिए प्रेरित किया गया। दो लाख रुपये निवेश करने के बाद उन्होंने एक हजार रुपये निकालने कीकोशिश की तो पैसा निकल गया। इस तरह झांसे में लेकर आरोपियों ने उनसे दस लाख 54 हजाररुपये ट्रांसफर करा लिए।

Cheat

उन्होंने पैसा निकालने का प्रयास किया तो जालसाजों ने एक नए खाते में78 हजार 781 रुपये जमा करने को कहा। Cheatका शक होने पर उन्होंने पैसा देने से इनकार करतेहुए अपनी रकम मांगी तो जालसाजों ने उनसे संपर्क खत्म कर दिया।वैभवखंड इंदिरापुरम के साइना महागुन, मैनशन फेज-एक में रहने वाली अंजलि सिंह का कहना है किउन्हें सीआईओ नामक एडमिन ने उन्हें एक व्हॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़ा था।

ग्रुप मैनेजर जयंत पिरामल,अदिति शर्मा ग्रुप में रियायती मूल्य पर स्टॉक ट्रेडिंग के अवसरों को साझा करते थे। स्टॉक ट्रेडिंग में
मुनाफे का लालच देकर उनसे जीएफएसएल नाम की ऐप डाउनलोड कराई गई। उन्होंने नौ मई 2024को 15 हजार रुपये से निवेश शुरू किया। ऑनलाइन मुनाफा दर्शाने पर वह और पैसा निवेश करतीचली गईं। इस तरह उनसे कुल 5.15 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए।

उन्होंने पैसा वापस मांगा तोजालसाजों ने संपर्क खत्म कर दिया। फर्जीवाड़े के संबंध में अंजलि सिंह ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्जकराई।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://चार मंजिला फैक्टरी में लगी Fire

Related posts

Leave a Comment