द्वारका एक्सप्रेसवे को खोलने की सभी तैयारियां पूरी, मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे

दिनों के अंदर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा तक
19 किलोमीटर के हिस्सा का उद्घाटन करेंगे। हालांकि, अरब एक्सटेंशन रोड (यूईआर) के दो चरणों का
फिलहाल लोकार्पण नहीं होगा। पहले एनएचएआई ने यूईआर के तैयार हिस्से का भी उद्घाटन साथ करने
की तैयारी की थी।


एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण चार
चरण में किया जा रहा है। इनमें चरण-1 और 2 दिल्ली की सीमा में हैं, जिनकी कुल लंबाई करीब 10
किलोमीटर है। इनका काम पूरा होने में समय लगेगा, क्योंकि 3.6 किलोमीटर लंबी टनल भी बनाई जा
रही है।

वहीं, दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से खेड़की दौला टोल प्लाजा तक चरण-3 और 4 में 19 किलोमीटर
लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है, जो पूरी तरह से तैयार है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री
अगले महीने के पहले सप्ताह में उद्घाटन करेंगे। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि 27 या 28 फरवरी
को उद्घाटन कार्यक्रम हो सकता है, लेकिन अब इसे आगे खिसका दिया गया है। उद्घाटन के साथ ही
प्रधानमंत्री एक्सप्रेसवे के दो चरणों के काम का जायजा भी ले सकते हैं।


अधिकारियों का कहना है कि 75 किलोमीटर लंबी यूईआर के सिर्फ तीन चरण (3, 4 एवं 5) तैयार हैं।
इनमें से चरण-4 हरियाणा और दिल्ली की सीमा में आता है, जबकि चरण-5 सिर्फ हरियाणा की सीमा में
पड़ता है। वहीं, यूईआर का चरण-3 द्वारका एक्सप्रेसवे के चरण-1 से जुड़ा है, जो अभी तक तैयार नहीं
है। इनके वर्ष जुलाई तक तैयार होने की उम्मीद है।


आठ लेन का होगा
आठ लेन का एलिवेटेड एक्सप्रेसवे दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे का बाईपास होगा, जो दिल्ली में शिव
मूर्ति चौक से शुरू होकर खेड़की दौला टोल प्लाजा पर जयपुर हाईवे से मिलेगा।


जाम से निजात मिलेगी
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगा। प्रतिदिन तीन से चार लाख वाहन इसका
उपयोग करेंगे।

Related posts

Leave a Comment