Delhi का विकास
Delhi की सभी सात सीटों पर भाजपा ने क्लीन स्वीप करते हुएजीत दर्ज की है। चुनाव जीतने के बाद Delhi के सभी सातों सांसदों की प्रतिक्रिया सामने आई है।इन सांसदों ने जीत के लिए जनता और पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है।चांदनी चौक से निर्वाचित सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इंडिया एलायंस को दिल्ली की जनताने पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया है। Delhiकी जनता ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भाजपा कोचुना है,
हमारे ऊपर बहुत जिम्मेदारी है और मैं सभी जिम्मेदारी को पूरा करूंगा। मैंने बहुत सारेसंकल्प लिए हैं, कई सारे वचन दिए हैं, कई वादे किए हैं, एक-एक वादे और संकल्प को पूरा करूंगा।कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को अब आत्ममंथन करना चाहिए।पूर्वी Delhi से निर्वाचित सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि पूर्वी दिल्ली की जनता और पूर्वी दिल्ली केहमारे दोनों जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं, शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार। भगवान की कृपा, पीएममोदी की नीतियों के कारण जनता ने हमें आपार समर्थन दिया है।
जहां झुग्गी वहां मकान, कलंदरकॉलोनी में हम अगले दो से तीन महीने में चार हजार झुग्गी की जगह पर चार हजार मकान बनानेका काम शुरू करेंगे।नई दिल्ली से निर्वाचित सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि Delhi की सभी सातों लोकसभा सीट पर
भाजपा के सांसदों का चयन करने के लिए मैं सभी देवतुल्य मतदाताओं का शुक्रिया अदा करती हूं। मैंभाजपा के उन सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने पार्टी को मजबूत करने की दिशा मेंकाम किया।
इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं और उनकीलोकप्रियता को जाता है। मैं भाजपा के उन सभी शीर्ष नेताओं का धन्यवाद करती हूं, जिनकेमार्गदर्शन में यह चुनाव लड़ा गया। मैं नई Delhi क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत केसंकल्प को सिद्धि तक ले जाने में पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मैं हमेशा ही Delhi की जनता की
आवाज उठाती रहूंगी।
उत्तर-पूर्वी Delhi से निर्वाचित सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े वालों के होश उड़ाएंगे।
उत्तर-पूर्वी Delhi से निर्वाचित सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े वालों के होश उड़ाएंगे।बता दें कि मनोज तिवारी ने जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 1, 38, 778 मतों सेचुनाव हराया है।उत्तर-पश्चिम Delhi से निर्वाचित सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि ये जीत दिल्ली भाजपा प्रदेशअध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व की है, ये पीएम मोदी की जीत है। रिठाला से मेट्रो, मेरे क्षेत्र में 91गांव हैं उनका विकास करना, बंद पड़े स्कूल को खुलवाना मेरी प्राथमिकता है।
कांग्रेस और आमआदमी पार्टी को चोर-चोर मौसेरे भाई बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी को पता था कि ये लोग जीतनेवाले नहीं हैं।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://राजधानी में क्लीन स्वीप के बाद BJP सांसदों ने बताया कैसे करेंगे Delhi का विकास