थूक लगाकर फल साफ करने वाले विक्रेता के खिलाफ सेक्टर बीटा-2
कोतवाली में केस दर्ज हुआ है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में
भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर
आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर तीन दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक फल विक्रेता थूक लगाकर
फल साफ करता दिखाई दे रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर लोगों ने आरोपी के
खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई थी। अब इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने सेक्टर
बीटा-2 कोतवाली में फल विक्रेता इरफान खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है
कि आरोपी इरफान खान ऐच्छर बाजार में अपनी ठेली लगता है। भाजपा नेता का आरोप है कि सड़क पर
ठेली लगाने से यहां जाम की स्थिति भी बनी रहती है।
ऐसे में पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कार्रवाई कीजानी चाहिए। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।