Noida में बिना मान्यता के चल रहे हजारों स्कूल,एक पर कारवाई

Noidaप्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी जिले में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालन पर रोक नहीं लग पा रही है।जबकि प्रदेश सरकार ऐसे सभी गैर मान्यता के चलने वाले ऐसे विद्यालयों को बंद करने के लिए सख्त आदेश जारी कर चुके है।लेकिन फिर भी जिले में अवैध रूप से संचालित गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में लगातार इजाफा हो रहा है।

ऐसे ही एक स्कूल की शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग ने उसपर कारवाई की है।आपको बता दे किNoidaके सेक्टर-115 स्थित सोरखा गांव में बिना मान्यता के संचालित हो रहे आकाश मॉडल स्कूल को जिला विद्यालय निरीक्षक ने बृहस्पतिवार को मौके पर पहुंचकर सील कराया।इसके साथ ही नोटिस जारी करके स्कूल प्रबंधन से जबाव तलब किया है।

Noida

एक हफ्ते में जबाब नहीं देने पर स्कूल प्रबंधन पर विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।बता दे किस्कूल की मान्यता नहीं होने के बाद भी स्कूल में कक्षा नर्सरी से 10वीं तक के छात्रों को पढ़ाया जा रहा था।अब आप सोच रहेशिक्षा विभाग इतना चुस्त कैसे होगा गया तो आप को बता दे कि इसकी वजह एक व्यक्ति है जिसने इस स्कूल की ऑनलाइन शिकायत की थी।तब जाकर शिक्षा विभाग अपनी कुम्भकरणी नींद से जागा है।बताते चले कि इससे पहले भी कई स्कूलों की शिकायत हो चुकी है

लेकिन अपने विभाग अपने निजी लाभ के चक्कर में ऐसे सभी स्कूलों को अभयदान देते आया है।अब देखना है कि शासन आदेशों की अवहेलना करने वाले ऐसे स्कूलों पर विभाग कारवाई करेगा याएक बार फिर अपनी कुम्भकरणी नींद में सो जायेगा।

Related posts

Leave a Comment