Delhi के यमुना बैंक Metro station पर ट्रेन के आगे कूदकर एक व्यक्ति ने की suicide

Delhi के यमुना बैंक Metro station पर ट्रेन के आगे कूदकर एक व्यक्ति ने की suicide की ब्लू लाइन के यमुना बैंक Metro station पर एकव्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर suicide कर ली, जिससे सेवाएं कुछ देर के लिएप्रभावित हुईं। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के पास से एक ‘सुसाइड नोट’ भी मिला है, जिसमें लिखा है कि आर्थिकतंगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उसने यह कदम उठाया।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘यमुना बैंक Metro station नियंत्रक से बृहस्पतिवार को सूचनामिली कि एक व्यक्ति ट्रेन के आगे कूद गया है। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची औरव्यक्ति को एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान नवीन (50) के रूप में हुई है और वह गांधी नगर क्षेत्रका रहने वाला था।

Metro station


उन्होंने बताया कि नवीन की जेब से बरामद ‘सुसाइड नोट’ में उसने लिखा है कि उसे किसी ने भीयह कदम उठाने के लिए मजबूर नहीं किया और वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और आर्थिक तंगीका सामना कर रहा था।अधिकारी ने बताया कि नवीन के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज करलिया गया है और इस संबंध में जांच जारी है।


अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के कारण राजीव चौक और वैशाली/नोएडा सिटी सेंटर के बीचलगभग 15 मिनट तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं।दिल्ली Metro stationकी ब्लू लाइन द्वारका को वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर से जोड़ती है।इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था, ‘‘यमुना बैंक स्टेशन पर एक यात्री के पटरी पर आ जाने सेसुबह 10:15 बजे से 10:30 बजे तक राजीव चौक से वैशाली/नोएडा सिटी सेंटर खंड के बीच ट्रेनसेवाएं प्रभावित रहीं।’’

वादे पूरे नहीं होने के विरोध में 11 अगस्त को Mahapanchayat करेंगे किसान

Related posts

Leave a Comment