दिल्ली सरकार ने kanwar शिविर की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

kanwar यात्रा शुरू होने से डेढ़ महीने पहले ही दिल्ली सरकार ने शिवभक्त कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए तैयारियां करना शुरू कर दिया है। इस दिशा में राजस्व मंत्रीआतिशी ने दिल्ली में सभी ज़िलों के डीएम और विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ कांवड़ शिविर कीतैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। कांवड़ियों की सुविधा के लिए इस साल दिल्ली भर में लगभग
200 कांवड़ शिविर लगाए जाएंगे।

पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली व शहादरा जिले दिल्ली में कांवड़ियोंके एंट्री पॉइंट है। ऐसे में इन तीनों जिलों में सबसे ज़्यादा शिविर लगाए जाएंगे ताकि कांवड़ियों कोकोई परेशानी का सामना करना पड़े।आतिशी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली सरकार दिल्ली भर में कांवड़ियों कीसुविधाओं के लिए kanwarकैंप लगवायेगी, जहां उनके लिए हर जरूरी सुविधाएं भी सुनिश्चित कीजाएंगी।

kanwar

कांवड़ियों के लिए शिविर में वाटर प्रूफ टेंट, फर्नीचर, शौचालय, पानी, मेडिकल सहित अन्यजरूरी सुविधाएं मौजूद होंगी। उन्होंने साझा किया कि इस बाबत सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिएगए हैं कि कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए हर जरूरी कदम सुनिश्चित किए जाए।उल्लेखनीय है कि सावन महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेने जाते हैं। ऐसे मेंदिल्ली सरकार राजधानी में जगह-जगह कांवड़ शिविर लगाती है।

जहां कांवड़ियों के रुकने और आरामकरने के लिए हर जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं। ऐसे में इस साल भी केजरीवाल सरकार,दिल्ली में कांवड़ियों की सुविधा के लिए लगभग 200 कांवड़ शिविर लगवायेगी। कांवड़ शिविर से जुड़ीतैयारियों को लेकर राजस्व मंत्री आतिशी ने सभी ज़िलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं

कि अभी से लेकरशिविर के आयोजन तक हर ज़िलाधिकारी हर सप्ताह तैयारियों से जुड़ी रिपोर्ट सौंपे।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://हरियाणा ने कहा कि Delhi को उसके आवंटित हिस्से के मुताबिक दिया जा रहा है पानी

Related posts

Leave a Comment