लखनऊ से मथुरा तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग : मोहित शर्मा

मथुरा, धर्म रक्षा संघ प्रदेश अध्यक्ष मोहित शर्मा ने बताया कि धर्मनगरी मथुरा
और वृंदावन की महिमा संपूर्ण विश्व जानता है। प्रतिवर्ष करोड़ों तीर्थयात्री और श्रद्धालु धर्मनगरी अपने
आराध्य का आशीष पाने के लिए पहुंचते हैं। यह कि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी प्रतिवर्ष


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं संचालित होती हैं, जिनमें लखनऊ-वाराणसी,
गोरखपुर-लखनऊ-इलाहाबाद, अयोध्या धाम से आनंद विहार, लखनऊ से ऋषिकेश देहरादून और आनंद
विहार से पश्चिम यूपी के रास्ते देहरादून शामिल हैं। लखनऊ से धर्मनगरी मथुरा तक वंदे भारत एक्सप्रेस
की सेवाएं वर्तमान में संचालित नहीं हो रही हैं।

लखनऊ और आस-पास के जनपदों के लाखों निवासी यह
चाहते हैं कि राजधानी लखनऊ से धर्मनगरी मथुरा तक वंदे भारत एक्सप्रेस की सु​विधा का लाभ उन्हें
मिले। जिससे वे अपने आराध्य के दर्शनों का लाभ सुगमता और विश्व स्तरीय रेल यात्रा के माध्यम से
प्राप्त कर सकें।


इस संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष मोहित शर्मा के द्वारा राज्यसभा सांसद डॉ.दिनेश शर्मा को ज्ञापन दिया
गया।उन्होंने इस संदर्भ में आश्वस्त किया कि जल्दी ही नियमानुसार सरकार एवं रेलवे के अधिकारियों के
समक्ष बात रख आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

इस अवसर पर धर्म रक्षा संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी
रिद्धि किशोर गौड़, आशीष अग्रवाल, पुनीत रोहतगी एवं अजय मेहरोत्रा उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment