अवैध हुक्का बार में पुलिस का छापा

पुलिस को इनके हुक्का बार से चार हुक्के, भारी मात्रा में प्रतिबंधित तंबाकू,
उत्तर-प्रदेश में बिक्री की आठ शराब की बोतलों के अलावा अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपित कितने
दिनों से वारदात को अंजाम दे रहा था, न्यू अशोक नगर थाना पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर
रही है। आरोपित शिवम से पूछताछ जारी है।


डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को उनकी टीम को सूचना मिली
कि न्यू कोंडली इलाके के एक इमारत में अवैध हुक्का बार चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम
बिल्डिंग की पहली मंजिल पर पहुंची। यहां गोल्डन एरा के नाम से फूड कैफे मौजूद था। अंदर कुछ लड़के
बैठ कर खुलेआम हुक्का पी रहे थे।

पुलिस ने शिवम समेत तीन आरोपितों को मौके से दबोच लिया। वहां
से प्रतिबंधित तंबाकू, शराब व अन्य सामान बरामद हुआ।

Related posts

Leave a Comment