लेखपालों और तहसील कर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर
हड़ताल पर चल रहे वकीलों का मोदीनगर तहसील परिसर में धरना तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा।
धरने की अध्यक्षता विनोद तेवतिया और संचालन धीरज कौशिक ने किया। गुरुवार को आजाद समाज
पार्टी, भारतीय जन संघर्ष मोर्चा और भाकियू के कार्यकर्ताओं ने धरनास्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन
दिया।
अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक भ्रष्टाचार समाप्त करने को लेकर तहसील प्रशासन के
अधिकारी ठोस रणनीति तैयार नहीं करते है, तब तक धरना जारी रहेंगा। वकीलों ने भष्ट्राचार के खिलाफ
जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के नेता निजाम चौधरी, बबली गुर्जर, राहुल
चौधरी के अलावा एड़वोकेट रामकुमार चौधरी, सचिव नकुल त्यागी, प्रेमवीर राठी, राजकुमार गुप्ता,
श्रीओम त्यागी, अनिल चौधरी, विनोद पाल और रविन्द्र कुमार आदि सहित कई सैकड़ों लोग मौजूद रहे।