ग्रेटर नोएडा, छह हजार रुपये मानदेय में गुजारा नहीं होने से जिले में बारहPanchyat सहायक नौकरी से इस्तीफा दे चुके हैं। कई आगे काम नहीं करने का मन बना रहे हैं। इससेगांवों में कामकाज प्रभावित हो रहा है।जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक कम डाटा ऑपरेटर पद पर शासन ने तैनाती कीथी। गौतमबुद्ध नगर में 82 ग्राम Panchyat में तैनाती की गई थी।

Panchyat
6 हजार रुपये मानदेय पर Panchyat सहायक को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक Panchyat भवन में काम करना होता है। साथ ही गांवके लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी भी उनको सौंप दी गई है। Panchyat विभाग मेंलगातार काम बढ़ने लगा है। 82 ग्राम पंचायतों में से छोलस, खटाना धीरखेड़ा, नंगला चमरू, नंगलानैनसुख, बादलपुर, बिसाहडा, विश्नूली, ऊंचा अमीरपुर, खंगोडा, जेवर खादर, चचूला गांव में पंचायतसहायक इस्तीफा दे चुके हैं।

इन गांवों के पद रिक्त चल रहे हैं। हालांकि रिक्त पदों को भरने के लिएसरकार ने भर्ती करने के आदेश दे दिए हैं।
जिले में अलग-अलग कारणों से अब तक 12 ग्राम पंचायत सहायकों ने इस्तीफे दे दिए हैं।
रिक्त पदोंपर जल्द ही नई नियुक्ति होगी। शासन को इसकी सूचना भेज दी गई है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Delhi NCR में तेज हवा के साथ कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के आसार