पुलिस कमिश्नर Gautam budh nagar श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्धनगर श्री शिवहरी मीना व अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय गौतमबुद्धनगर श्री अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में आगामी होली के पर्व को लेकर कमिश्नरेट Gautam budh nagarपुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी नागरिकों से होली के पर्व को शांति पूर्वक व सौहार्द पूर्ण मनाये जाने की अपील की जा रही है।

Gautam budh nagar
कमिश्नरेट Gautam budh nagar में लगभग 984 स्थानों पर होलिका दहन किया जाना है। होलिका दहन/होली के अवसर पर लगने वाले मेलों में संभावित भीड़ के दृष्टिगत सभी जगहो पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की डयूटी सुनिश्चित की जा रही है।
प्रतिदिन सभी जोन के डीसीपी/एडीसीपी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल/अर्धसैनिक बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
http://Noida दुकानदार और कार चालक में स्पीकर लगाने को लेकर विवाद
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm