NCR में मेहमान बनकर शादियों में jewel thief बदमाश गिरफ्तार

jewel thief

NCR क्षेत्र में मैरिज होम व बारात घरों में होने वाली शादियोंमें मेहमान बनकर लड़का व लड़की पक्ष के jewel thief करने वाले एक शातिरबदमाश को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। बदमाश को बीते माह थानाइकोटेक-3 पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जमानत पर आने के बाद बदमाश पूर्व में किए गएचोरी के जेवरात बेचने की फिराक में था। तभी पुलिस ने एक सूचना पर बदमाश को चोरी के गहनोंके साथ पकड़ लिया।


पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल के प्रभारी ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस एवंगोपनीय सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-113 पुलिस मैरिज होम से सोने-चांदी के jewel thief करने वाला शातिर चोर नितेश सिसौदिया पुत्र उमेश सिसौदिया को सेक्टर-73 मुखिया मार्केट सेगिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस बदमाश ने थाना क्षेत्र में स्थित एक मैरिज होम से
आभूषण चोरी किया था। उसके कब्जे से चोरी किये गये आभूषण व एक लाख रुपये बरामद हुए है।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने 12 जुलाई 2024 को थानासेक्टर-113 के सेक्टर-74 स्थित एक मैरिज होम में चोरी के उद्देश्य से मेहमान बनकर गया था।काफी समय तक उसने मैरिज होम का जायजा लिया कि शादी में कीमती सामान, गहने, नकदी आदिकहां-कहां पर रखे है। जानकारी होने पर उसने गहने व नकदी चोरी कर फरार हो गया। उन्होंनेबताया कि अभियुक्त द्वारा इसी प्रकार की चोरी थाना इकोटेक-3 के क्षेत्र में की गई थी।

जिसमेंअभियुक्त 16 जुलाई 2024 को जेल गया था तथा जमानत पर आकर वह इन आभूषणों को बेचनेकी फिराक में था। तभी उसे एक सूचना के आधार पर धर दबोचा गया।

Noida की Rave party

Related posts

Leave a Comment