Greater noida थाना सुरजपुर पुलिस द्वारा 130 मीटर सर्विस रोड पर चेकिंग की जा रही थी तभी सामने से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर रंग काला बिना नंबर पर दो व्यक्ति तिलपता गोल चक्कर की तरफ से आते दिखाई दिए जिनको रुकने का इशारा किया गया वो नही रूके और उक्त बाइक सवार व्यक्तियो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान ताजिम पुत्र अली हसन निवासी ग्राम कलछिना थाना भोजपुर ग़ाज़ियाबाद उम्र 38 वर्ष के रूप में हुयी। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर मय खोखा कारतूस एवं 02 जिंदा कारतूस .315 बोर, घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बिना नम्बर रंग काला स्प्लेंडर, चोरी किये हुए 5 मोबाइल फोन बरामद हुए है। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है।

घायल अभियुक्त का साथी कृष्णा कुमार पुत्र जुगेंद्र सिंह निवासी ग्राम कनहोइ थाना गभाना जिला अलीगढ़ वर्तमान निवासी किराये का मकान मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। उक्त मोबाइल फोन अभियुक्त ताजिम व इसके साथी कृष्णा व एक अन्य द्वारा चोरी किये गये है
जिसमे 1 मोबाइल फोन थाना सुरजपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 735/2024 धारा 305 बीएनएस की चोरी की घटना से संबंधित है।
http://Greater noida थाना सुरजपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुयी मुठभेड
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm