Film University
Greater noida में विकसित की जा रही अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी में 20 एकड़ में फिल्म विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। Film University के निर्माण एवं विकास तथा इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर शोध चल रहा है और जल्द ही मास्टर प्लान एवं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर इसके निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी का विकास ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-21 में किया जा रहा है। यह कई जोन व केटेगरी में विभाजित है। इसी के जोन-6 में फिल्म यूनिवर्सिटी के कैंपस का निर्माण व विकास प्रस्तावित है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) इस परियोजना को साकार करने में जुट गई है।

टैलेंट पूल की तरह काम करेगी फिल्म यूनिवर्सिटी
यह फिल्म यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए टैलेंट पूल की तरह काम करेगा। यूनिवर्सिटी में फिल्म निर्माण से संबंधित डायरेक्शन, स्क्रिप्ट राइटिंग, सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग समेत विभिन्न प्रकार के स्पेशलाइज्ड कोर्स संचालित होंगे। इन कोर्सेस के प्रशिक्षु विद्यार्थियों को फिल्म सिटी में जारी विभिन्न प्रोजेक्ट्स में काम मिल सकेगा। इससे उनकी प्रैक्टिकल लर्निंग में इजाफा होगा जबकि स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट, वर्क व इंडस्ट्री एक्सपोजर की दिशा में भी फिल्म सिटी व फिल्म यूनिवर्सिटी सहायक सिद्ध होगी।
सांस्कृतिक गतिविधियों के केंद्र के तौर पर करेगी कार्य
मुख्यमंत्री के विजन अनुसार, फिल्म यूनिवर्सिटी के कैंपस को इस प्रकार विकसित किया जाएगा कि यहां भविष्य में फिल्म फेस्टिवल, सेमिनार, प्रदर्शनी समेत विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन होगा। Film University का कैंपस भविष्य में ग्रेटर नोएडा तथा यीडा क्षेत्र की सांस्कृतिक गतिविधियों का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा इस बात को ध्यान में रखकर विकास की योजना बनाई जा रही है।
http://Greater noida सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सीएमओ ने शारदा अस्पताल का किया दौरा
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm