Noida अब घर बैठे रियल टाइम प्रॉपर्टी देखने के साथ प्रॉपर्टी पर प्राधिकरणका कितना बकाया है या क्लियर है, इसकी जानकारी मिल सकेगी। प्राधिकरण ने इसका पूरा डाटातैयार किया है। इसे अपलोड किया जाएगा। इसके बाद उन आवंटियों को आसानी होगी जिनको रीसेलमें प्रॉपर्टी खरीदनी है। उनको प्रॉपर्टी की पूरी डिटेल मिल सकेगी। यह पूरी जानकारी प्राधिकरण कीवेबसाइट के जरिये जियो ग्राफिकल इनफार्मेशन सिस्टम (जीआइएस) से मिल सकेगी।
बता दें कि शहर की सभी प्रॉपर्टी लीज पर है।
यहां प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त या रीसेल करने के बादट्रांसफर आफ मेमोरेंडम (टीएम) किया जाता है। प्रॉपर्टी तभी दूसरे व्यक्ति के नाम होगी जब मूलआवंटी का सभी बकाया क्लियर होगा, उसे एनओसी दी जाएगी। इसी एनओसी के आधार पर टीएमकिया जाता है। ऐसे में लोगों को प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी इस जीआइएस सिस्टम से मिल सकेगी।वह किसी फ्राड का शिकार नहीं होगा।सिस्टम से मिल सकेंगी ये सभी जानकारीइस सिस्टम में प्रॉपर्टी का बकाया डाटा अपलोड होने के साथ वर्तमान में आप प्लाट नंबर सलेक्टकरने पर आनर का नाम, एरिया, अलाटमेंट आईडी, अलाटमेंट डेट, लीज डेट के साथ मैप के जरियेप्लाट के आसपास की पूरी लोकेशन, रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर, पार्किंग आदि के बारे में पूरी जानकारी मिलरही है।

Noida
पूरा डाटा कलेक्शन नहीं हो सकाप्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि यहां अपलोड किया गया सेटेलाइट मैप 2022 का है। यानी2022 तक जो भी भूखंड की लाइव अपडेट है वह जीआइएस के जरिये आपको दिख जाएगी। चारश्रेणी की प्रापर्टी रियल टाइम जीपीएस से जुड़ी, लिंक पर जाकर करे सर्च : प्राधिकरण की सभी
संस्थागत, औद्योगिक, आवासीय, वाणिज्यिक प्रापर्टी को भी रियल टाइम कर दिया गया है।
ग्रुपहाउसिंग प्रॉपर्टी को रियल टाइम नहीं किया जा सका है, क्योंकि अधिकांश सोसायटी में बायर्स कीरजिस्ट्री नहीं हुई है। ऐसे में पूरा डाटा कलेक्शन नहीं हो सका है। जल्द ही इसे भी रियल टाइम करदिया जाएगा।
http://Noida : थाना सेक्टर-24 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm