Lucknow संत रविदास जयंती पर बुधवार (12 फरवरी) को अब सार्वजनिकअवकाश होगा। पहले इसे निर्बंधित अवकाश की श्रेणी में रखा गया था। सामान्य प्रशासन विभाग केअपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि 17 दिसंबर 2024 को साल 2025 के अवकाशों कीसूची जारी की गई थी, जिसमें संत रविदास जयंती को निर्बंधित अवकाश की श्रेणी में रखा गया था।

Lucknow
उस आदेश में संशोधन करके अब संत रविदास जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।इस दिन सभी सरकारी कार्यालय व बैंक बंद रहेंगे।
http://Muradabad शादी में विषाक्त भोजन खाने के बाद करीब 40 लोग बीमार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm