Meerut में मंगलवार सुबह पुलिस और गो तस्करों के बीचमुठभेड़ में दो तस्कर घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार नौ-10 फरवरी की दरमियानी रात को चितवाना गांव के जंगल में गोकशी की गईजिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम बनाई और यह टीम लगातार बदमाशों का
पता लगाने में जुटी थी।जिला पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आज तड़के परीक्षितगढ़ थाने की पुलिस को सूचना मिली किनौचंदी थाने की पुलिस एक गाड़ी का पीछा कर रही है और इसमें दो गो तस्कर सवार हैं।

Meerut
उन्होंने बताया कि सूचना पर परीक्षितगढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक दल-बल के साथ रवाना हुए। तभीउन्हें सामने से बदमाशों की गाड़ी आती दिखाई दी।प्रवक्ता ने बताया कि बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा पाकर भागने का प्रयास किया और पुलिसदल पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोलियां लगने सेअभियुक्त काला उर्फ नावेद और मिनाज उर्फ छोटा घायल हो गए।
दोनों बदमाशों को उपचार के लिएअस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने चितवाना के जंगल में गोकशी करने की बात कबूल की है, इसमेंउनके साथी जुनैद और आरिफ भी साथ थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
http://Muradabad शादी में विषाक्त भोजन खाने के बाद करीब 40 लोग बीमार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm