BUDGET -2025: 12 लाख रुपये की आय पर कोई कर नहीं : सीतारमण

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मध्यम वर्ग कोबड़ी राहत देते हुये शनिवार को कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय पर अब कोई आयकर नहीं
लगेगा।श्रीमती सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट संसद में पेश करते हुए कहा, “मुझे यहघोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं लगेगा।”उन्होंने कहा, ‘‘मध्यम वर्ग अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है। उनके योगदान को मान्यता देतेहुए, हमने समय-समय पर कर का बोझ कम किया है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है


कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं लगेगा।”उन्होंने कहा कि पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय को छोड़कर 12 लाख रुपये तक की सामान्य
आय वाले करदाताओं को स्लैब दर में कटौती के कारण होने वाले लाभ के अतिरिक्त कर छूट इसप्रकार प्रदान की जा रही है कि उन्हें कोई कर देय नहीं है।श्रीमती सीतारमण ने कहा

कि इसके साथ ही अब आयकर के लिए नया स्लैब जारी होगा जिसमेंशून्य से चार लाख रुपये तक की आय पर शून्य कर, चार लाख रुपये से आठ लाख रुपये तक पांचप्रतिशत, आठ लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक 10 प्रतिशत, 12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये कीआय पर 15 प्रतिशत, 16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत, 20 लाखरुपये से 24 लाख रुपये तक 25 प्रतिशत और 24 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 प्रतिशतआयकर लगेगा।

Related posts

Leave a Comment