Ghaziabad उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार तड़के एलपीजी गैससिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। इससे धमाका होने लगा। ब्लास्ट की आवाज दूर तकसुनी जा रही है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।धमाका थाना टीला मोड़ क्षेत्र में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों केमुताबिक सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक ही आग लग गई। इसके बाद विस्फोट होने लगा। आवाजदो-तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके की आवाज सुन इलाके के लोग सहम गए और घरों सेबाहर निकल आए।

Ghaziabad
इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई और आग को बुझाने का कामशुरू हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रक में 150 से 200 तक सिलेंडर हो सकते हैं।मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी सीएफओ राहुल पाल सिंह ने बताया, “आज सुबह करीब 4:35बजे साहिबाबाद स्टेशन के पास भोपुरा में एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई। दमकलविभाग द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है।
आग सुबह करीब 4:35 बजे लगी थी और एलपीजीसिलेंडर भरा ट्रक जल रहा है।”
http://Mahakumbh हादसे की जांच : न्यायिक आयोग ने शुरू किया काम
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm