Kolkata : मां को चढ़ाई गई थी एक्सपायर्ड सेलाइन, नवजात ने तोड़ा दम

Kolkata सरकारी मेदनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच)में पिछले हफ्ते कथित तौर पर एक्सपायर्ड रिंगर लैक्टेट दिए जाने के बाद बीमार पड़ी पांच में से एकमहिला की नवजात की गुरुवार को मौत हो गई।पिछले सप्ताह पांच महिलाओं में से एक, मामोनी रुइदास, की उसी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।
गुरुवार को अन्य चार जीवित महिलाओं में से एक, रेखा शॉ, की नवजात की कोलकाता के सरकारीमेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।चार में से तीन महिलाओं की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें किजन्म के तुरंत बाद बच्चे को भी उसी अस्पताल में रखा गया था।

Kolkata

रेखा की सास, पुष्पा शॉ, ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “हमें बच्चे को जन्म के बाद सिर्फएक बार दिखाया गया था और तब से उसे अलग-थलग रखा गया था। अब हमें बताया गया है किबच्चे की मौत हो गई है।”बुधवार को, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मांग की कि केंद्रीय जांचब्यूरो (सीबीआई) और ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) जैसी केंद्रीय एजेंसियों को मामलेकी चल रही जांच में शामिल किया जाए।बता दें कि पिछले हफ्ते, पश्चिम मेदिनापुर जिले के उक्त सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल मेंकथित तौर पर एक्सपायर्ड रिंगर लैक्टेट दिए जाने के बाद पांच महिलाएं बीमार पड़ गई थीं, जिसमेंसे रुइदास की पिछले शुक्रवार को मौत हो गई थी।

वहीं अन्य चार को उसी अस्पताल में रखा गयाथा। हालांकि, बाद में हालत बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम मेडिकल कॉलेजऔर अस्पताल में ले जाया गया।इस घटना ने गंभीर चिंताएं पैदा कर दीं। एक्सपायर्ड आरएल सलाइन कथित तौर पर पश्चिम बंगालफार्मास्युटिकल लिमिटेड से आई थी, जो पहले से ही कर्नाटक सरकार और पश्चिम बंगाल सरकारद्वारा प्रतिबंधित थी।

Related posts

Leave a Comment