Greater noida के बादलपुर इलाके में रविवार को एक रासायनिकसंयंत्र में विस्फोट के बाद आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया किदमकल की करीब दो दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।दुजाना रोड पर स्थित ‘श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट’ से दूर से ही काले धुएं का एक घना गुबारआसमान में उठता दिखाई दे रहा है। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचितकिया गया जिसके बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों ने बताया कि रासायनिकसंयंत्र में विस्फोट हुआ और उसके बाद आग लग गई।
Greater noida
पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, ‘हमें बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना रोड स्थित ‘श्रीबांके बिहारी केमिकल प्लांट’ में आग लगने की सूचना मिली। हमने तत्काल कार्रवाई करते हुएअग्निशमन विभाग की एक टीम को मौके पर भेजा।
फिलहाल दमकल दो दर्जन से अधिक गाड़ियांआग बुझाने के काम में लगी हैं।’’
UP: शामली में दहेज के लिए विवाहिता की गला घोंटकर हत्या
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma