Greater noida में रासायनिक संयंत्र में लगी आग, दमकल की दो दर्जन गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद

Greater noida के बादलपुर इलाके में रविवार को एक रासायनिकसंयंत्र में विस्फोट के बाद आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया किदमकल की करीब दो दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।दुजाना रोड पर स्थित ‘श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट’ से दूर से ही काले धुएं का एक घना गुबारआसमान में उठता दिखाई दे रहा है। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचितकिया गया जिसके बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों ने बताया कि रासायनिकसंयंत्र में विस्फोट हुआ और उसके बाद आग लग गई।


पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, ‘हमें बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना रोड स्थित ‘श्रीबांके बिहारी केमिकल प्लांट’ में आग लगने की सूचना मिली। हमने तत्काल कार्रवाई करते हुएअग्निशमन विभाग की एक टीम को मौके पर भेजा।

Related posts

Leave a Comment