kannauj सपा नेता के मैरिज हाल पर चला बुलडोजर

kannauj समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष के बालापीर मोहल्लेमें बने अवैध मैरिज हाल को मंगलवार को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया ।इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर रामकेश के साथ पालिका कर्मियों सहित भारी पुलिस बल मौजूदरहा।उप जिलाधिकारी रामकेश के अनुसार समाजवादी पार्टी नेता ने पार्टी की सरकार के दौरान सड़क परअवैध कब्जा करके मैरिज हाल का निर्माण कराया था।उप जिलाधिकारी रामकेश भारी पुलिस बल के साथ सुबह पहुँच गये और जेसीबी मशीन से अवैधनिर्माण ढहाना शुरू करवा दिया।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका की ओर से सपा नेता कोनोटिस दिए गये लेकिन उन्होंने अवैध कब्जा नहीं हटाया। अवैध निर्माण को लेकर पुरातत्व विभागएवं मास्टर प्लान कार्यालय ने भी कई बार नोटिस भेजा।14 नवम्बर 2024 को प्रशासन की ओर से सपा नेता कैश खां को ध्वस्तीकरण का नोटिस जारीकिया गया था। प्रशासन ने तीन दिन का समय अतिक्रमण हटाने के लिए दिया था और इसी दौरानसपा नेता ने अदालत से स्थगन आदेश ले लिया, जिससे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रुक गई।

Related posts

Leave a Comment