UP : मां और चार बहनों को मौत के घाट उतारने वाले युवक का वीडियो वायरल

UP लखनऊ में बुधवार को एक युवक ने होटलमें अपनी मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके परपहुंची। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कररही है। इस दौरान युवक का एक वीडियो वायरल हुआ है।लखनऊ डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि पहली जनवरी को नाका थाना क्षेत्र से सूचना मिलीकि होटल शरणजीत के एक कमरे में पांच लोगों के शव मिले हैं। तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची।

वहां से एक अरशद नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। वह आगरा का रहने वाला है।प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि परिवारिक कलह के चलते अपनी मां और चार बहनों की हत्याकर दी है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।लखनऊ के एक होटल में आगरा के रहने वाले युवक ने मां और चार बहनों की हत्या कर दी। नएसाल पर हुई दिल दहलाने वाली वारदात से हर कोई सकते में हैं। सुबह-सुबह मिली पांच हत्याओं की
खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि यह परिवार आगराजिले के कुबेरपुर का रहने वाला है।

इस दौरान युवक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने कहा, “मेरा नाम अरशद है। आजबस्ती वालों की वजह से मजबूरी में हमने यह कदम उठाया। अपने हाथों से मां और बहन को माराहै। इसके जिम्मेदार बस्ती वाले हैं। हमारा घर इन लोगों ने छीनने के लिए न जाने कितने-कितनेजुल्म किए। हमने आवाज उठाई तो हमारी किसी ने नहीं सुनी। 10-15 दिन हो गए, सर्दी में भटकतेहुए।

Related posts

Leave a Comment