नोएडा समेत एनसीआर के आसपास के इलाकों में शनिवार दोपहर
अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश से कई जगहों पर
जलभराव हो गया और कुछ जगहों पर पेड़ गिर पड़े। तेज हवाओं के कारण जिन जगहों पर पेड़ गिरे हैं,
वहां सेक्टर और गांवों में बिजली चली गई।
वहां पर विद्युत आपूर्ति को भी कुछ देर के लिए रोका गया
है। कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द गिरे हुए पेड़ों को साइड हटाकर विद्युत आपूर्ति फिर से शुरू
की जाए। वहीं दूसरी तरफ तेज बारिश के चलते लोगों को उमसभरी गर्मी से भी राहत मिली है।
जनहानि होने की सूचना नहीं
एक तरफ जहां लोगों को बारिश की वजह से भीषण गर्मी से रहात मिली तो वहीं दूसरी तरफ बारिश की
वजह से लोगों को खासी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। तेज आंधी की वजह से करीब एक दर्जन
से अधिक पेड़ और बिजली के खंबे उखड़कर गिर गए। इनमें वे भी हैं, जो हवा के कारण टेढ़े पड़े हुए थे।
जिससे बिजली गुल हो गई। साथ ही इंटरनेट कई जगह सेवाएं भी बाधित हैं। हालांकि, इस दौरान कोई
जनहानि होने की सूचना नहीं है। शहर के अलग-अलग हिस्सों से आई शिकायतों पर नोएडा अथॉरिटी
और बिजली विभाग की टीम मरम्मत में जुटी हुई है। सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाया जा रहा है।
गर्मी से मिली राहत
पिछले कई दोनों से गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा था, सितंबर महीने में लोगों को जून जैसी गर्मी का
सामना करना पड़ रहा था। जिससे हर कोई परेशान था। आसमान में बादल छाने और हवा चलने से
लोगों को कुछ राहत मिल गई। दोपहर में तेज बारिश से मौसम बदल गया। आसमान में फिर से काली
घटा छा गई। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल मौसम सुहावना हो गया है।