Greater noida वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसाइटी के बेसमेंट मेंमंगलवार की रात पटाखे की चिंगारी गिरने से वाहनों में आग लग गई। AAG से जलकर दो वाहन
राख हो गए। साथ ही, कुछ गाड़ियां को नुकसान भी पहुंचा। मेंटेनेंस टीम के कर्मचारियों ने AAG परकाबू पाया। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि परिसर में बने प्ले एरिया में कुछ बच्चे रात को पटाखेफोड़ रहे थे। पटाखे की चिंगारी शाफ्ट से होकर बी-1 बेसमेंट में खड़े वाहनों पर गिर गई। आग कीचपेट में दो बाइकें आ गई। देखते ही देखते आग बढ़ने लगी और पास में खड़ी तीन गाड़ियों तक फैलगई।
AAG
AAG की सूचना मिलते ही लोगों में अफरातफरी मच गई। तुरंत मेंटेनेंस टीम के कर्मचारियों कोसूचित किया गया। मेंटेनेंस टीम के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद सेआग पर काबू पाया। हालांकि, आग से दोनों बाइक जलकर राख हो गईं। पास खड़ी तीन गाड़ियों कापिछला हिस्सा जल गया।
लोगों ने बताया कि AAG की लपटें इतनी अधिक थीं कि वे दूर तक फैल रही थीं। जब मेंटेनेंसकर्मचारी आग को फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से बुझा रहे थे तो उनके हाथ जल गए। उन्हें डॉक्टरके पास ले जाकर उपचार कराया गया।
लोगों का आरोप है कि एओए की ओर से तैनात सुरक्षा एजेंसीठीक से काम नहीं कर रही। सुरक्षा एजेंसी की लापरवाही के कारण की AAGलगी। सुरक्षाकर्मियों ने
बच्चों को पटाखे फोड़ने से नहीं रोका। सुरक्षा कर्मचारी अपने काम पर ध्यान नहीं दे रहे।सोसाइटी में पटाखे नहीं जलाए जाएंगे : सोसाइटी की एओए के अध्यक्ष अशोक ने बताया किसुरक्षाकर्मी ठीक से काम कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों को पटाखे फोड़ने से मना किया था, लेकिन बच्चेदोबारा आकर पटाखे फोड़ने लगे। लोगों से अनुरोध किया गया कि सोसाइटी के अंदर पटाखे न फोड़जाएं।
सोसाइटी के बाहर ही पटाखे जलाए जाएं। इसके लिए एक नोटिस भी जारी किया जाएगा।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Bahraich में हालात सामान्य हो रहे, तीसरे दिन भी इंटरनेट बंद, नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाई