10 लाख के गांजे के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

थाना सेक्टर-39 पुलिस व मेरठ की नारकोटिक्स टीम ने संयुक्त कार्रवाई
करते हुए दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 10 लाख रुपए का
107 किलो गांजा बरामद हुआ है।

पकड़े गए आरोपी आंध्र प्रदेश से गांजे की खेप लेकर आ रहे थे।
एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस व मेरठ की नारकोटिक्स टीम को
सूचना मिली कि मादक पदार्थों के तस्कर एक बोलेरो गाड़ी में गांजे की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं। सूचना
के आधार पर पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी फुट ओवर ब्रिज के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस


दौरान पुलिस ने मुखबिर के इशारे पर एक बोलेरो को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को
देखकर बोलेरो चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर बोलेरो में मौजूद दो लोगों
को दबोच लिया। बोलेरो की तलाशी लेने पर उसमें से 107 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।


एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सोमीन पुत्र बाबू और राकेश कश्यप पुत्र
स्वर्गीय रामचंद्र कश्यप बताया। दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी जिले से
गांजा लेकर आ रहे थे। इस गांजे को वह एनसीआर में छोटे तस्करों को सप्लाई करते हैं। आरोपियों ने
बताया कि पुलिस से बचने के लिए वे अक्सर हाइवे का प्रयोग करते थे। आरोपियों के तार किन अन्य
गांजा तस्करों से जुड़े हुए हैं, इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है।

Related posts

Leave a Comment