Bihar में पुलिस के पास शराब बरामद, एएलटीएफ के सात कर्मी गिरफ्तार

Bihar में जिसके जिम्मे शराबबंदी कानून को सफल करने कीजिम्मेदारी है, उसी के पास से अब शराब बरामद हो रही है। इसी तरह का एक मामला सोमवार कोसामने आया, जब पुलिस ने एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) के सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तारकिया है। इनके आवासन स्थल से देसी और विदेशी शराब भी बरामद की गई है।एक अधिकारी ने बताया कि वैशाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महुआ थाना क्षेत्र में तैनातएएलटीएफ के आवासन स्थल पर शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां न केवलशराब का सेवन किया जा रहा है

बल्कि शराब का व्यापार कर शराबबंदी कानून को नहीं माना जा रहाहै। इसी सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में आवासन स्थल पर
छापेमारी की गई।वैशाली पुलिस के बयान के मुताबिक, महुआ थाना क्षेत्र के एएलटीएफ-तीन की टीम द्वारा विभिन्नछापेमारी में बरामद शराब में से कुछ शराब ये लोग अपने पास चोरी से रख लेते हैं, जिसे ये लोगस्वयं पीने के लिए रखते थे या उसकी बिक्री कर देते थे।उक्त सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एएलटीएफ-तीन के आवासनस्थल पर छापेमारी की गई, जिसमें 32.50 लीटर देसी शराब एवं पातेपुर थाना क्षेत्र से जब्त विदेशीशराब की खेप की एक बोतल (500 एमएल) बरामद किया गया है।

Related posts

Leave a Comment