Delhi दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाकेमें लोगों को मास्क बांटे। इस दौरान दोनों नेता आम लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करते हुए भीदिखे।मास्क बांटने के बाद मनोज तिवारी ने पत्रकारों से इस संबंध में बातचीत भी की। उन्होंने कहा,“मौजूदा समय में Delhi में प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। आलम यह है कि लोगोंका सांस लेना दूभर हो चुका है। लोग अपनी जिंदगी को खतरे में डालने पर विवश हो चुके हैं।
Delhi
ऐसीस्थिति में हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं। हम 3 करोड़ लोगों के बीच मास्क नहीं बांट सकतेलेकिन उन्हें जागरूक कर सकते हैं। इससे लोगों के बीच में यह संदेश जाएगा कि राष्ट्रीय राजधानीदिल्ली में प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। इसी को देखते हुए मनोज तिवारी लोगों केबीच मास्क बांट रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं मीडिया को धन्यवाद करना चाहूंगा, जो लगातार इस समस्या को चैनलों में दिखारहे हैं। यह तो हमारा दुर्भाग्य है कि हम 2016 से यहां पर मास्क बांट रहे हैं। आप में से कई लोगइसमें शामिल भी होते रहे हैं। लेकिन, इसके बाद भी 2016 से लेकर 2024 तक की स्थिति एकसमान ही है। लेकिन, हम क्या कर सकते हैं।
हम सिर्फ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। लेकिन, हमारीकोशिश रहनी चाहिए कि ऐसी स्थिति ही पैदा ना हो।”उन्होंने कहा, “यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि Delhi सरकार ने लोगों के बीच में मौतपरोसी है। दिल्ली सरकार को लोगों के हितों से कोई लेना देना नहीं है। आज Delhi की जनताजहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है।”उन्होंने कहा, “Delhi सरकार की लापरवाही का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि आज तकप्रदूषण को लेकर एक भी बैठक नहीं की गई है। यह लोग आसानी से केंद्र सरकार पर आरोप लगादेते हैं। हम बीते दिनों महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के लिए गए थे, तो हमारा पटाखों से स्वागत कियागया। लेकिन,Delhiमें तो फुलझड़ी भी नहीं फोड़ी गई।
इसके बावजूद भी ऐसे हालात बने हुए हैं।इससे यह साफ जाहिर होता है कि Delhi सरकार प्रदूषण को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।”
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Delhi में प्रदूषण का कहर, सांसद मनोज तिवारी ने बांटे मास्क