जीएनएम ने सीएम फ्लाइंग पर लगाए गंभीर आरोप, महिला ने रेड को बताया फर्जी

गांव भांगरौला में सीएम फ्लाइंग द्वारा सन लाइफ अस्पताल पर की
गई रेड विवादों में आ गई है। जिस महिला को सीएम फ्लाइंग ने फर्जी डॉक्टर बताया था उस महिला ने
सीएम फ्लाइंग की रेड को पूरी तरह से फर्जी बताया है। महिला का आरोप है कि टीम ने डिकॉय कस्टमर
भेजकर यह पूरी प्लानिंग की है। जिसे वह अस्पताल बता रहे हैं वह अस्पताल कंस्ट्रक्शन के कारण
पिछले काफी समय से बंद था और यहां किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया जा रहा था। यह इमारत
निर्माणाधीन है।


महिला कमलेश ने आरोप लगाया कि वह 18 सितंबर की सुबह 11 बजे एक व्यक्ति आया जिसने उन्हें
कहा कि बुखार है। व्यक्ति ने यहां आकर उन्हें कहा कि उसे चक्कर आ रहे हैं और वह गिरने लगा। इस
पर उन्होंने उसकी मदद करते हुए बेड पर लेटने के लिए कह दिया था। जैसे ही वह यहां रखे बैड पर
लेटा तो करीब 20 लोग आ गए और उन्हें घेर लिया।


आरोप है कि यहां आए इन सभी लोगों ने जबरन उसे डॉक्टर कहना शुरू कर दिया जबकि उन्होंने बताया
था कि वह जीएनएम है, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। आरोप है कि उन्होंने इस इमारत की पहली मंजिल
पर किराएदार रखे हुए हैं जो सुबह ड्यूटी पर गए हुए थे। इस दौरान टीम ने उनकी अनुपस्थिति में उनके
कमरों के ताले तोड़ दिए। मौके पर जो लोग मौजूद थे उनसे भी गलत व्यवहार किया। आरोप है कि उन

लोगों द्वारा उन्हें पूरा दिन परेशान करने के बाद शाम को थाने में छोड़ दिया जिसके बाद वह वापस आ
गई।

Related posts

Leave a Comment