शहर में बढ़ता जा रहा साइबर ठगों का जाल, एक दिन में तीन लोगों से ठगे लाखों

शहर में साइबर ठगों का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन
लोगों के साथ किसी न किसी बहाने से ठगी की जा रही है और लोगों को झांसे में लेकर रुपए ट्रांसफर
कराए जा रहे हैं। ऐसे ही तीन मामले साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस को दी शिकायत में मारुति विहार की रहने वाले जेबा अंजुअम ने कहा कि वह ऑनलाइन कार्य
सर्च कर रही थी। इस दोरान एक व्यक्ति ने उन्हें मैसेज करके टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया और टास्क
पूरा करने पर अच्छी आय होने की बात कही। इस पर उन्होंने टास्क शुरू कर दिया जिसके बाद उनके
साथ करीब सवा 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।


वहीं, डीएलएफ फेज-5 के रहने वाले नीरज रालबे ने कहा कि वह बाइक की डीलरशिप के लिए सर्च कर
रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और रॉयल इनफील्ड की डीलरशिप दिलाने के नाम
पर उनसे रुपए ट्रांसफर कराए। आरोप है कि आरोपी ने अलग-अलग बहाने से उनसे करीब 13 लाख 90
हजार रुपए ठग लिए। उधर, साउथ सिटी के रहने वाले मनोज अग्रवाल ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति ने
उनके साथ ऑनलाइन 2 लाख 77 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली है। साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने
शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

Leave a Comment