Lucknow में तीन मंजिला भवन ढहा, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Lucknow के ट्रांसपोर्ट नगर में एक तीन मंजिला इमारत शनिवारशाम करीब पांच बजे ढह गई जिससे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने यहजानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि इस इमारत का उपयोग गोदाम के तौर पर किया जा रहा था।उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, इस घटना मेंघायल 10 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। राहत कार्य अब भी जारीहै।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह तीन मंजिला इमारत थी जिसमें कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। उन्होंनेबताया कि वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गएहैं।पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना शाम करीब पांच बजे घटी। भवन का उपयोग गोदाम के तौर परकिया जा रहा था। इस भवन के मलबे में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।


Lucknow राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने कहा कि यह घटना सरोजनी नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गतट्रांसपोर्ट नगर में शाम करीब पांच बजे घटी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्यआपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के बचाव दल को राहत कार्य में लगाया गया है। उन्होंने बतायाकि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहीहैं।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और बचाव कार्यों कीनिगरानी कर रहे हैं।

/Lucknow में तीन मंजिला भवन ढहा, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Related posts

Leave a Comment