Double murder : थप्पड़ का बदला लेने के लिए वारदात को दिया अंजाम

मोदीनगर, गांव खिदौड़ा में हुए Double murder की जांच में सामने आया है किमृतक पप्पूऔर उनके बेटे का नामजद तीन आरोपियों से कई बार विवाद हो चुका था। इस दौरानउन्होंने एक आरोपी को थप्पड़ मार दिया था। इसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने इस हत्याकांडको अंजाम दिया गया था। उधर, आरोपियों के परिजनों ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर आरोपी
मोहित और लवली के फर्जी एनकांउटर की आशंका जताई है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसारमृतक पप्पू की लवली और आसिफ से भी पहले मारपीट हो चुकी है।

Double murder

आम के बाग में पानी लगानेको लेकर सुधीर से विवाद हो गया था। इस दौरान मृतक पप्पू और उनके बेटे ने सुधीर को थप्पड़
मार दिया था। इस बात से नाराज होकर ही हत्या का तानाबाना बुना गया था। आसिफ 15 सालपहले निवाड़ी में हत्या के मामले में जेल जा चुका है।पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नामजद फरार चल रहे आरोपियों के करीब पहुंच गई।
जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस की सात टीम आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़दबिश दे रही है। बता दे कि खिदौड़ा धौलडी रजवाहे मार्ग पर शुक्रवार देर रात बाइक सवार पिता पप्पूऔर उनके पुत्र शहनावाज उर्फ राजा और चांद पर गोलियों से हमला किया गया था। पप्पू और
शहनावाज की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, चांद गंभीर रुप से घायल हो गया था। चांद काअभी भी मेरठ के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस नामजद सुधीर व उनके पुत्र दीपक ,बिट्टूको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि अभी तक मोहित उर्फ बादशाह ,दीपक ,आसिफ व लवलीअभी भी फरार चल रहे है। पुलिस की सात टीमें उनकी तलाश कर रही है।फर्जी एनकाउंटर की आशंका जताई\गांव खिदौड़ा निवासी आरोपियों के परिजनों ने निवाड़ी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।

उनकाकहना है कि चार दिन पहले पुलिस ने मोहित उर्फ बादशाह को खतौली के पेट्रोल पंप से उठा लियाथा। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हालांकि हिन्दुतान सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि नहींकरता है। इसके अलावा लवली और आसिफ को भी हिरासत में लिय गया है है।

हिंदू संगठन केकार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस कानूनी कार्रवाई करे। यदि एनकांउटर किया गया तो आंदोलनकिया जाएगा।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Double murder : थप्पड़ का बदला लेने के लिए वारदात को दिया अंजाम

Related posts

Leave a Comment