जिला अधिकारी की अध्यक्षता में आज जिला Disaster management authority की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज जिला Disaster management authorityकी महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में सम्पन्न हुयी। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद में जर्जर भवन, डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण, बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों, अस्पतालों व कारखानों में संचालन न किया जाये व हाईराइज सोसाइटी में लिफ्ट मैंटनेंस एवं विभिन्न मानव जनित प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा इनफोर्समेंट की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ताकि संभावित आपदाओं पर अंकुश लगाया जा सके ताकि मानव जनित व प्राकृतिक आपदाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Disaster management authority


उन्होंने यह भी कहा कि संभावित क्षेत्रों में Disaster management authorityअधिनियम-2005 के प्राविधानों के तहत सिंचाई अधिनियम, लिफ्ट एक्ट, इंडस्ट्रीज एक्ट, अपार्टमेंट एक्ट आदि का सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा पूर्णतया पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। यदि किसी के द्वारा नियमों का उल्लघंन किया जाता है तो उप जिलाधिकारी/इंसीडेंट कमांडर के द्वारा सम्बन्धित के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही करते हुये मुकद्मा दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

Facebook:-@udhyognirma

Related posts

Leave a Comment